Home » शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी : दुकानों में सभी ब्रांड्स की मिलेगी शराब
छत्तीसगढ़

शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी : दुकानों में सभी ब्रांड्स की मिलेगी शराब

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि कल, 11 सितंबर 2024 से, राज्य भर के शराब दुकानों में सभी ब्रांड्स की शराब उपलब्ध होगी। इस नई व्यवस्था के तहत, छत्तीसगढ़ में 34 शराब कंपनियों से समझौता किया गया है और उम्दा ब्रांड की 20 लाख पेटी का ऑर्डर दिया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सभी शराब की दुकानों पर अब अंग्रेजी शराब के विभिन्न लेवल उपलब्ध होंगे। इससे पहले, केवल कुछ ब्रांड्स ही उपलब्ध थे, लेकिन नई व्यवस्था के तहत सभी प्रमुख ब्रांड्स की शराब आसानी से उपलब्ध होगी।

छत्तीसगढ़ में नई सरकार ने जुलाई में लाइसेंसी सिस्टम को समाप्त कर दिया और शराब की खरीदी का काम ब्रेवरेज कारपोरेशन को सौंपा। इसके तहत, आईएएस श्याम धावडे को बस्तर कमिश्नर से वापस बुलाकर ब्रेवरेज कारपोरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।