Home » दो मालगाड़ी आमने-सामने टकराई, इंजन में लगी आग, 1 लोको पायलट की मौत, 5 घायल
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

दो मालगाड़ी आमने-सामने टकराई, इंजन में लगी आग, 1 लोको पायलट की मौत, 5 घायल

रायपुर. बिलासपुर रेल मंडल में बड़ा हादसा हुआ है. मध्य प्रदेश के शहडोल में  सुबह सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. टक्कर के बाद ट्रेनों के इंजन में आग लग गई. जिसमें ट्रेन के एक लोको पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरे लोको पायलट सहित 5 अन्य घायल हो गए हैं.घटना की सूचना मिलते ही रेस्कयू टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इस दुर्घटना के बाद से बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, सिंहपुर स्टेशन में एक मालगाड़ी खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे खड़ी हुई मालगाड़ी इंजन में आग लग गई. इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. इसी दौरान बाजू की पटरी से जा रहा एक मालगाड़ी भी चपेट में आ गई. इस तरह कुल 3 माल गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इस हादसे में पायलट राजेश प्रताप की मौत हो गई, वहीं पांच लोको पायलट घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए.

Search

Archives