Home » स्पोर्ट्स सेंटर व राधेकृष्णा होटल में आगजनी : करोड़ों का सामान जलकर खाक
छत्तीसगढ़

स्पोर्ट्स सेंटर व राधेकृष्णा होटल में आगजनी : करोड़ों का सामान जलकर खाक

सरगुजा। अंबिकापुर में आकाशवाणी चौक के पास चोपड़ापारा स्थित स्पोर्ट्स सेंटर और राधेकृष्णा होटल में आग लग गई। आगजनी की इस घटना में स्पोर्ट्स सेंटर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है वहीं होटल की तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल भी पूरी तरह जल गई है। ये आग सोमवार सुबह करीब 9 बजे लगी थी। जिसके बाद सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश शुरू की। हादसे में करीब 3 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने स्पोर्ट्स सेंटर और होटल की पांचों मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था। फायर ब्रिगेड गाड़ियों के पानी का फोर्स ज्यादा नहीं होने के कारण पानी पांचवीं मंजिल तक ले जाने में काफी दिक्कत हुई।

जानकारी के मुताबिक, चोपड़ापारा में जैन मंदिर के पीछे संचालित संजय सिंह के स्पोर्ट्स सेंटर और राधेकृष्णा होटल में सोमवार सुबह करीब 9 बजे आग लगी। होटल और स्पोर्ट्स सेंटर के ठीक सामने से गुजरे बिजली के तार टूट गए। शॉर्ट सर्किट से आग फैली और स्पोर्ट्स सेंटर तक फैल गई। दुकान में रखे स्पोर्ट्स के प्लास्टिक, रबर और लकड़ी का सामान आग के दायरे में आ गया। इसके बाद आग विकराल रूप ले लिया।

हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीमें जब तक पहुंचीं, तब तक आग स्पोर्ट्स सेंटर से बगल में स्थित राधेकृष्णा होटल में भी फैल गई। आग से होटल में रखे फर्नीचर के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। आखिरकार साढ़े चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

होटल के बगल में ही मिल्टन की होलसेल की दुकान और आवासीय घर भी हैं। आग फैलने की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क कर घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया था। फायर ब्रिगेड के वाहनों के पानी का प्रेशर दो मंजिलों तक ही पहुंच पा रहा था। जबकि आग दोनों संस्थानों की पांचवीं मंजिल तक पहुंच चुकी थी।

स्पोर्ट्स दुकान होलसेल की बड़ी दुकान है। जहां स्पोर्ट्स और फिटनेस की मशीनरी दुकान में भरी हुई थी। सिर्फ इसी दुकान में ही करीब 2 करोड़ से अधिक का सामान बताया जा रहा है। इस तरह कुल मिलाकर करीब तीन करोड़ से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है।