धमतरी। जिले के नगरी स्थित एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। आगजनी की सूचना पर पुलिस टीम के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी में करीब 20 लाख का नुकसान होने की बात सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि नगरी में भारत टेंट हाउस का गोदाम है। यहां लाखों की कीमत का टेंट का सामान रखा हुआ था। गोदाम में अचानक आग लग गई। आगजनी की सूचना आसपास के लोगों ने मालिक को दी। इसके बाद घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।