जगदलपुर। जगदलपुर के रायकोट गांव में बड़ा हादसा सामने आया है। चलती बाइक के उपर अचानक पेड़ आ गिरा।घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रायकोट रेलवे स्टेशन के पास मेन रोड पर यह हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक सड़क से गुजर रही थी, तभी उसके उपर भारी भरकम गुलमोहर का पेड़ सड़क पर गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से बाइक सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो गई। वहीं, बाइक चालक घायल हो गया। जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दरभा के ग्राम डोडरेपाल में नल जल योजना के तहत काम करा रहा था, उसके यहां भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम नीलू कश्यप 19 वर्ष और डमरू 22 वर्ष निवासी नंदपुरा, रामचंद्र 22 वर्ष निवासी कोंडागांव जिले के ग्राम हगुआ के अलावा अन्य युवक काम कर रहे थे। रात करीब 8 बजे रायकोट के पास तीनों युवक एक ही मोटर साइकिल में सवार होकर कोड़ेनार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक रायकोट के पास एक गुलमोहर का पेड़ बाइक सवार के ऊपर आ गिरा। इस हादसे में नीलू और रामचंद्र की मौत हो गई, जबकि डमरू घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही कोड़ेनार पुलिस मौके पर आ पहुंची। शव को पीएम के लिए भिजवाया गया, वहीं, घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।