गौरेला पेंड्रा मरवाही । तीन दिन पहले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ अंतरराज्जीय सीमा पर निर्वाचन आयोग के बेरियर में जांच के दौरान तीन कन्टेनरों को रोका गया था। जांच के दौरान गुटखा व तम्बाखू की बड़ी खेप बरामद हुई थी। मामले में जीएसटी विभाग ने कार्रवाई की है। 48 लाख 45 हजार 322 रुपये का जुर्माना लगाया है।
तीनों में पान मसाला राज निवास था और ये पान मसाला और गुटखा दिल्ली से बैंगलोर जाने के लिए निकला था। पर जांच में एफएसटी की टीम को पर्याप्त दस्तावेज नही मिलने के चलते तीनों कन्टेनरों को जब्त कर लिया गया जहां पर जांच के दौरान दस्तावेजों के आधार पर एक कंटेनर में लगभग 14 लाख रुपये से अधिक का माल था तीनो कंटेनर में मिलाकर लगभग 45 लाख रुपये का माल पुलिस ने 102 की कार्रवाई करते हुए जब्त किया और मामले को जीएसटी के अधिकारियों को सौप दिया गया। जिसके बाद जीएसटी अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और जब्त माल के आधार पर पहले कंटेनर में 16 लाख 17 हजार 18 रुपये का जुर्माना, दूसरे कंटेनर में 16 लाख 14 हजार 152 रुपये का और तीसरे कंटेनर में 16 लाख 14 हजार 152 रुपये का जुर्माना लगाया गया। पूरे मामले में ईवे बिल नहीं होने पर जीएसटी विभाग के द्वारा 48 लाख 45 हजार 322 रुपए का जुर्माना किया है।