Home » आदतन अपराधी ने मामूली बात पर हंसिये से किया ग्रामीण पर हमला, हाथ में आई गंभीर चोट
छत्तीसगढ़

आदतन अपराधी ने मामूली बात पर हंसिये से किया ग्रामीण पर हमला, हाथ में आई गंभीर चोट

सीपत। थाना क्षेत्र के ग्राम पंधि में आदतन अपराधी बहोरन सूर्यवंशी का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जो आये दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाकर मारपीट, गाली गलौच जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

शुक्रवार की सुबह भी आदतन अपराधी बहोरन सूर्यवंशी मोहल्ले में गाली गलौच कर रहा था। मोहल्ले में रहने वाले राधेश्याम सूर्यवंशी ने ऐसा करने से मना किया। जिससे आरोपी आक्रोशित हो गया और उल्टे ग्रामीण से ही गाली गलौच करने लगा। आरोपी ने जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। हंसिये के वार को ग्रामीण ने हाथ से रोकना चाहा, लेकिन हंसिया हथेली के पिछले हिस्से में जा धसा। ग्रामीण को हाथ में गंभीर चोट आई है। मामले की शिकायत सीपत थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बहोरन सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Search

Archives