बिलासपुर। छुट्टियों में पूरी घूमने का प्लान बनाने वाले एक परिवार को होटल बुकिंग के लिए ऑनलाइन सर्च कर नंबर निकालना भारी पड़ गया है। प्रार्थी ने बुकिंग के लिए उक्त नंबर पर कॉल किया तो शातिर साइबर ठगों ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करा लिया। उक्त होटल में बुकिंग नहीं होने पर उन्हे ठगी का एहसास हुआ। प्रार्थी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
प्रार्थी आनंद निर्मलकर निवासी तोरवा ने बताया कि छुट्टियों में वह परिवार के साथ पूरी घूमने का प्लान बनाकर ऑनलाइन होटल सर्च कर रहे थे। उन्हें एक होटल का पता व कांटेक्ट नंबर मिला। उक्त नंबर पर उनकी बात बबलू कुमार नामक व्यक्ति से हुई। उसने खुद को होटल का मैनेजर बताया। जिसने 8 रूम दिनांक 22 से 27 दिसंबर तक के लिए बुक किया तथा उसके द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर पर यूपीआई से 152878 रूपए पेमेंट कर दिया। बदले में उसके द्वारा भेजे गए बुकिंग रिसप्ट पर शक होने पर उन्होंने पूरी निवासी एक परिचित को होटल में जाकर बुकिंग का पता करने के लिए भेजा। परिचित व्यक्ति जब होटल पहुंचा तो पता चला कि उक्त नाम का वहां कोई व्यक्ति नहीं है और इस तरह की कोई बुकिंग नहीं हुई है। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। प्रार्थी ने मामले की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई है। पंुलिस ने मोबाईल धारक के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।