Home » यात्रियों से भरी बस पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल
छत्तीसगढ़

यात्रियों से भरी बस पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल

जशपुर। जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम महनई के समीप सोमवार की शाम लगभग 5 बजे एक बस पलट गई। इस दुर्घटना में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस बगीचा से कुसमी जा रही थी, जिसमें लगभग 50 यात्री सवार थे। इसी दौरान बस चालक का बस पर से नियंत्रण खो बैठा और पलट गई। बताया जा रहा है कि चालक वाहन चलाते समय फोन पर बात कर रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सुलेसा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है। सभी घायलों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

Search

Archives