Home » हसदेव नदी में नहाने गया फिर नहीं लौटा, तीन दिन से लापता
छत्तीसगढ़

हसदेव नदी में नहाने गया फिर नहीं लौटा, तीन दिन से लापता

कोरबा। मोतीसागर पारा निवासी धर्मवीर सोनी पिता स्वर्गीय शिवदयाल दयाल सोनी तीन दिन पहले 24 जुलाई की सुबह 6ः30 पर घर से हसदेव नदी से नहाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन आज तक शिवदयाल घर नहीं पहुंचा। परिजन अपने स्तर पर उसकी खोजबीन में जुटे हुए हैं। पिता के लापता हो जाने के बाद उसके दो नाबालिग बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके बच्चों ने लोगों से अपील की है कि उनके पिता कहीं भी दिखाई पड़े तो मोबाइल नंबर 96915 94505 पर संपर्क कर हमें सूचना देने का कष्ट करें।

Search

Archives