Home » प्रधान आरक्षक की ट्रेन में तबीयत बिगड़ने से मौत, रायपुर से इलाज कराने के बाद लौट रहे थे एमपी
छत्तीसगढ़

प्रधान आरक्षक की ट्रेन में तबीयत बिगड़ने से मौत, रायपुर से इलाज कराने के बाद लौट रहे थे एमपी

गौरेला पेंड्रा मरवाही । रायपुर से इलाज करवाकर वापस शहडोल जाने को निकले मध्यप्रदेश पुलिस के प्रधान आरक्षक की ट्रेन में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इसके बाद मृतक जवान के शव को पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में उतरवाकर जिला अस्पताल में सुरक्षित रखवाया गया है। जहां से कागजी कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौप दिया जाएगा।

मध्यप्रदेश शहडोल सोहागपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विश्वनाथ सिंह मार्को इलाज के लिए रायपुर गए हुए थे और वापसी अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से शहडोल जाने को निकले थे। उनके साथ उनका एक रिश्तेदार भी था। ट्रेन पेंड्रारोड पहुचने ही वाली थी कि अचानक विश्वनाथ सिंह की तबीयत ट्रेन में ही बिगड़ने लगी। घबराहट और बेचैनी की शिकायत के बाद अचानक विश्वनाथ शांत पड़ गए। जिसके बाद ट्रेन में मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी तत्काल जीआरपी और रेल्वे अधिकारियों को दी।

सूचना पर ट्रेन में जीआरपी और रेलवे के अधिकारी पहुंचकर तत्काल विश्वनाथ को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरो ने विश्वनाथ को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मानें तो विश्वनाथ एक दिन पहले ही रूटीन चेकअप के लिए सोहागपुर से रायपुर गए थे उन्हें ब्लड प्रेशर और शुगर की शिकायत थी। जिसका इलाज चल रहा था। वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने विश्वनाथ की मौत से पहले घबराहट और बेचैनी की शिकायत को लेकर हार्ट अटैक की आशंका जाहिर की है। फिलहाल परिजनों के पहुचने के बाद अग्रिम कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंपने की बात जीआरपी ने कही है।