Home » अपने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मी करेंगे हड़ताल
छत्तीसगढ़

अपने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मी करेंगे हड़ताल

बीजापुर। जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी चार जुलाई से अपनी 24 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल करेंगे। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है। केंद्रीय वेतनमान प्रदान करने, पुलिस विभाग की भांति वर्ष में 13 महीने का वेतन देने, गृह भाड़ा भत्ता, केंद्र के समान महंगाई भत्ता सहित 24 सूत्रीय मांगे शामिल हैं।
इससे पहले भी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ 2018 से लंबित केंद्रीय वेतनमान की मांग को लेकर एक दिवसीय तो कभी तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके बाद भी शासन-प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण सभी स्वास्थ्य कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य हो गए हैं। प्रदेश भर में लगभग 70000 कर्मचारी छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलन में हिस्सा लेंगे।