Home » दिल दहलाने वाली घटना: मां ने शराब के लिए चावल बेचने से रोका तो बेटे ने उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़

दिल दहलाने वाली घटना: मां ने शराब के लिए चावल बेचने से रोका तो बेटे ने उतारा मौत के घाट

जांजगीर-चाम्पा। बिर्रा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मां ने बेटे को शराब के लिए चावल ले जाने से रोका। इस पर बेटे ने बुजुर्ग मां की पटक पटककर हत्या कर दी।

मामला डभराखुर्द में सामने आया है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पुत्र अनिल पटेल को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम डभराखुर्द में 70 साल की बुजुर्ग महिला अवधमती पटेल परिवार के साथ रहती थी। उसका पुत्र अनिल पटेल शराब पीने का आदि है। वह शराब पीने के लिए घर में रखे चावल को बेचने जा रहा था। उसकी मां अवधमती पटेल ने आपत्ति की तो पुत्र अनिल पटेल तैश में आ गया। पहले तो उसने अपनी मां की हाथ-मुक्के से पिटाई की, फिर जमीन पर पटक दिया। इससे बुजुर्ग मां अवधमती पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी अनिल पटेल मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही बिर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इधर, पुलिस ने आरोपी बेटे अनिल पटेल को हिरासत में ले लिया है।

Search

Archives