Home » दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, बच्चों सहित 4 घायल
छत्तीसगढ़

दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, बच्चों सहित 4 घायल

जशपुर। पत्थलगांव के किलकिला हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि एक बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं, बच्चों सहित 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 2 बच्चे अपने माता-पिता के साथ राखी बांधने के लिए बागबहार जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में दो बच्चों और उनके माता-पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है। पत्थलगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives