Home » इधर गणपति की आराधना उधर उनके स्वरूप से बचने का अलर्ट, बालको के बेला में विचरण कर रहा
छत्तीसगढ़

इधर गणपति की आराधना उधर उनके स्वरूप से बचने का अलर्ट, बालको के बेला में विचरण कर रहा

कोरबा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर आराधना का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच भगवान गणेश के स्वरूप हाथी को कोरबा वनमंडल के बालको क्षेत्र अंतर्गत बेला में विचरण करते देखा गया है।

बताया जा रहा है कि हाथी ने ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। जानकारी मिली है कि हाथी पहले सतरेंगा-अजगरबहार में उत्पात मचाता रहा। अब चुईया भटगांव एवं परसाखोला कक्ष मे ंप्रवेश कर गया है। वन विभाग की टीम निगरानी में जुटी हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में वन विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। ग्रामीणो को जंगल की तरफ न जाने की सलाह दी जा रही है। बालको क्षेत्र के बेला में पैरों के निशान भी मिले हैं। बालको वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार ने ग्रामीणों से अपील की है कि छातासराई, अजगरबहार, दूधिटांगर, बेला, दोंदरो एवं आसपास के जंगल में न जाएं।