कोरबा। क्या आपको मालूम है छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भी एक शाहजहां है, जिसने अपनी मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया है। बस फर्क इतना है कि यह मिनी ताजमहल के नाम से जिले भर में मशहूर है।
हम बात कर रहे हैं। जमनीपाली के सिल्वर जुबली पार्क की। यहां भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक दूर दराज से भी पहुंच रहे हैं। चूंकि अब सोशल मिडिया का जमाना है। ऐसे में यू ट्यूबर भी यहां पहुंचकर वीडियो और रील बनाकर अपलोड कर रहे हैं। जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर होने की वजह से जिलेभर के युवा वर्ग शाम ढलने से पहले पहुंचकर अपना मनोरंजन करते हैं। बताया जा रहा है कि अभी नौकायन की सेवा किसी वजह से बंद कर दी गई है। आने वाले समय में इसे पुनः संचालित किया जाएगा। पार्क विभिन्न प्रकार के फूल पौधों सुशोभित किया गया है, लेकिन अभी गर्मी की वजह से नमी कम होने से असर पड़ने लगा है। बारिश के सीजन में यहां का नजारा कुछ और ही रहता है।