कबीरधाम। मंगलवार की सुबह करीब 7.30 बजे पोंड़ी नेशनल हाईवे स्थित ग्राम हरिनछपरा में छोटा हाथी पलट गया। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को पांडातराई में उर्स के मौके पर कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कवर्धा के एक टेंट हाऊस द्वारा टेंट का सामान लगाया गया था। मंगलवार को कार्यक्रम होने के बाद सुबह 7 बजे पांडातराई से छोटा हाथी वाहन में 11 लोग समेत कुर्सी व अन्य सामान भरकर वापस कवर्धा जा रहे थे।
इसी दौरान ग्राम हरिनछपरा में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। डॉयल 112 व पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल लाया गया है। सभी घायल को हल्की चोट आई है।
बता दें इससे पहले जिले के पंडरिया विधानसभा के तहत कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपानी घाट में बीते माह 20 मई को पिकअप वाहन 30 फीट नीचे खाई में गिर गया था। हादसे में 19 आदिवासियों की मौत और 16 लोग घायल हुए थे। ये सभी ग्राम सेमरहा के रहने वाले है, जो जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस अपने घर जा रहे थे। इतने बड़े हादसे के बाद अभी भी लापरवाही बरती जा रही है। लोग वर्तमान में भी पिकअप वाहन में सफर कर रहे हैं।