Home » हिंदी प्रोफेसर डॉ. हेमंत सिंह कंवर की हार्टअटैक से मौत
छत्तीसगढ़

हिंदी प्रोफेसर डॉ. हेमंत सिंह कंवर की हार्टअटैक से मौत

जगदलपुर । धरमपुरा में रहने वाले डॉक्टर हेमंत सिंह कंवर की शुक्रवार की सुबह अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज परिवार हॉस्पिटल आ पहुंचा। घटना से कॉलेज के साथ ही परिवार में मातम छा गया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाज लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार पीजी कॉलेज में चार साल पहले डॉक्टर हेमंत सिंह कंवर हिंदी प्रोफेसर के रूप में  पदस्थापना हुई थी। आज सुबह अचानक उनके सीने में दर्द होने के कारण परिवार के लोग उन्हें बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल लेकर आए। जहां उपचार से पहले ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टर कंवर की मौत की सूचना मिलते ही कॉलेज के आला अधिकारियों से लेकर स्टाफ अस्पताल आ पहुंचे।

Search

Archives