रायपुर। जिले के तिल्दा-नेवरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार देर शाम तिल्दा से लगे ग्राम तुलसी के शासकीय स्कूल के पास मढ़ी की है। सनत कुमार साहू, पिता स्व प्रेम लाल साहू 54 वर्ष, ग्राम मढ़ी निवासी अपनी बाइक में पीछे बैठाकर प्रेम लाल निर्मलकर 50वर्ष, उरकुरा, रायपुर बाइक के साथ मढ़ी से तिल्दा की ओर आ रहे थे। तभी तिल्दा से खरोरा की ओर जा रही तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे तिल्दा, खरोरा, सिमगा प्रमुख मार्ग में घंटों जाम लगा रहा। नेवरा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। साथ ही बड़ी संख्या में आसपास थानों से भी पुलिस की टीम पहुंची। एसडीएम आशुतोष देवांगन, नायब तहसीलदार विपिन पटेल भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण मुआवजे और ब्रेकर की मांग पर अड़े हुए थे, वहीं पुलिस ने हाइवा ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। हालांकि प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हो गए। इस मामले में फिलहाल आगे की जांच जारी है।