Home » यहां के मजदूरों की होली रह गई फीकी, 8 माह से नहीं हुआ मजदूरी का भुगतान, कर्ज का बढ़ा बोझ
छत्तीसगढ़

यहां के मजदूरों की होली रह गई फीकी, 8 माह से नहीं हुआ मजदूरी का भुगतान, कर्ज का बढ़ा बोझ

कोरबा-कटघोरा। कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत कसनिया डिपो में कार्यरत मजदूरों को 6 से 8 माह का मजदूरी का भुगतान नहीं हो सका है। ऐसे में मजदूरों की होली फीकी रह गई है। आलम यह है कि मजदूरों के कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार वनमंडल कटघोरा अंतर्गत कसनिया डिपो में विभिन्न कार्यो के लिए दैनिक वेतन पर मजदूरों की नियुक्ति की गई है। मजदूरों को विगत 6 से 8 माह का मजदूरी भुगतान नहीं हो सका है। मजदूरों का कहना है कि मजदूरी का भुगतान नहीं होने से कर्ज का बोझ भी बढ़ता जा रहा है। राशन दुकान वालों ने राशन देना भी बंद कर दिया है। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। वेतन नहीं मिलने से इस बार की होली भी फीकी हो गई है। जानकारी के अनुसार पसान, चैतमा, एतमानगर, जटगा, केदाई, पाली, कटघोरा के मजदूरों को 5 से 8 माह का मजदूरी भुगतान नहीं हो सका है। मजदूरों ने होली से पूर्व वेतन भुगतान की मांग की है।