बलौदा बाजार। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर ग्राम रमदैया में सरपंच, पंच तथा ग्राम के कुछ असरदार लोगों द्वारा एक परिवार का बीते दो वर्षों से हुक्का-पानी बंद कर दिया है। जिसके बाद गांव में हुक्का पानी बंद करने वाले सरपंच, पंच के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली ने कार्रवाई करते हुए मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रमदैया निवासी प्रार्थिया ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सरपंच शिवलाल ध्रुव, पंच लोकराम वर्मा, पंचपति समारू ध्रुव, पंचपति रामेश्वर प्रसाद यादव, ग्राम के महेश वर्मा, धनुष वर्मा, रामेश्वर यादव पिता हिरउ यादव, मलखान रजक ने षडय़ंत्रपूर्वक उको गांव-समाज से 27 मार्च 2021 से बहिस्कृत कर दिया है। गांव के किसी भी व्यक्ति द्वारा बातचीत नहीं की जाती है। गांव के किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में हमें नहीं बुलाते हैं। मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति जैसे गांव में राशन देने, यादव समाज के द्वारा पशु चराने, नाई को हमारे कार्य करने व कृषि कार्य करने में मजदूरों को मना कर दिया जा है। जिसके कारण परिवार वालों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थिया द्वारा कई बार समाज में मिलाने के लिए निवेदन किया, परंतु सरपंच व गांव वालों द्वारा 11330 रुपए मांग कर रहे हैं। प्रार्थिया ने बताया कि पैसा देने के बाद ही हमको सभी अधिकार मिलेगा यह बात कही जा रही है। प्रकरण में पीडि़त परिवार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग समेत कई जगह शिकायत की है, जहां पर सुलह कराने का प्रयास किया गया है। किन्तु आरोपीगणों के द्वारा मना कर दिया गया है।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 384, 120 (बी) भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों के नाम शिवलाल ध्रुव पिता कलीराम ध्रुव (44, लोकराम वर्मा पिता पुनित राम वर्मा (46), समारू ध्रुव पिता भुकलू ध्रुव (64), रामेश्वर यादव पिता हिरउ यादव (50), मलखान रजक पिता नाथूराम रजक (56), महेश वर्मा पिता श्यामलाल वर्मा (60), रामेश्वर प्रसाद यादव पिता मुकुत यादव (52) तथा धनष राम वर्मा पिता विश्राम वर्मा (48) हैं।