Home » डंपर में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे आसपास खड़े लोग, कटिंग का कार्य चल रहा था
छत्तीसगढ़

डंपर में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे आसपास खड़े लोग, कटिंग का कार्य चल रहा था

कोरबा। कुसमुंडा खदान के 3 नंबर वर्कशॉप में रविवार की दोपहर भीषण हादसा सामने आया है। यहां खड़ी डंफर में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ देर में भीषण रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि खदान में लगे डंफर सर्वे ऑफ हो चुके हैं। निविदा के तहत कटिंग का कार्य चल रहा है। कर्मचारियों द्वारा डंफर से बिना ज्वलनशील पदार्थ निकाले ही गैसयुक्त कटिंग मशीनों से कटिंग किया जा रहा था। जिससे चिंगारी संभवतः डंफर के टायर और डीजल चेंबर तक पहुंच गई। आग ने पूरे डंफर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही विभागीय फायर ब्रिगेड की वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसपास की अन्य मशीनें भी चपेट मे ंआ सकती थी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।