कोरबा। पति को प्रेमिका के साथ गुलछर्रे उड़ाते हुए पत्नी ने घंटाघर चौपाटी में रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर घरवाली और बाहरवाली के बीच चौपाटी में ही घमासान हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव के बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया।
बता दें कि प्रेमिका के साथ कोरबा के ओपन थिएटर चौपाटी पहुंचे पति को पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया। प्रेमिका के चक्कर मे आपा खोए पति ने पत्नी से मारपीट कर दी। प्रेमिका ने भी उसका साथ दिया। पीड़िता के चिल्लाने पर चौपाटी के लोग हरकत में आए। इस दौरान प्रेमिका ने वीडियो बनाने पर एक अन्य युवती का मोबाइल छीनकर पटक दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ द्वारा प्रेमिका को बाहर खींचकर जमकर धुनाई कर दी गई। तमाशा खत्म होने के बाद पुलिस यहां पहुंची और दोनों पक्षों को समझाईश देकर शांत कराया।