बलरामपुर रामानुजगंज जिले में एक पत्नि अपने पति की जान बचाने के लिए हाथियों से भिड़ गई। रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम फुलवार में सोमवार शाम पांच बजे के करीब दो हाथियों ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस दौरान पत्नी अदम्य साहस का परिचय देते हुए हाथी से भीड़ गई। इसके बाद बौखलाए हाथियों ने पत्नी के दायें हाथ को उखाड़ दिया। घटना के करीब डेढ़ घंटे के बाद स्थानीय लोग साहस दिखाते हुए पति-पत्नी को अस्पताल लेकर गए, जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम फुलवार में अपने खेत में बंधी गाय को लेने शाम पांच बजे के करीब उस्मान अंसारी (50) अपनी पत्नी असमीना अंसारी (45) के साथ गए थे। इसी दौरान उस्मान को दो हाथियों से आमना-सामना हो गया। यह देख पत्नी असमीना अदम्य साहस का परिचय देते हुए हाथियों से भिड़ गई। गुस्साए हाथियों ने असमीना का दायां हाथ सूंड से उखाड़कर फेंक दिया। घटना के बाद काफी देर तक दोनों दर्द से तड़पते रहे। इसके बाद गांव वालों ने साहस दिखाते हुए मौके पर पहुंचे। दोनों को रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया।