Home » पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी पति गंगाराम केवट गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी पति गंगाराम केवट गिरफ्तार

रायपुर। पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र में सामने आया था।

थाना पचपेड़ी के मार्ग क्रमांक 02/ 25 धारा 194 बीएनएसएस की मृतिका ईश्वरी बाई पति गंगाराम केवट उम्र 30 वर्ष साकिन गोपालपुर थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर की मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही किया गया।  संपूर्ण जांच में आरोपी पति गंगाराम केवट अपनी पत्नी ईश्वरी बाई केवट को बार-बार गाली गलौज, मारपीट कर प्रताड़ित करता था। बार-बार प्रताड़ित करने पर ईश्वरी बाई अपनी मायके चली गई थी। आरोपी पति गंगाराम केवट ने समाज में समझौता कराकर अपनी पत्नी कोघर ले आया था। आरोपी गंगा राम केवट पुनः गाली गलौज मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा। प्रताड़ना से तंग आकर ईश्वरी बाई केवट ने 23 जनवरी 2025 को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी गंगा राम केवट पिता हीरूराम केवट उम्र 32 वर्ष साकिन गोपालपुर थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर को दिनांक 20 अप्रैल .2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार टंडन, सउनि शिव कुमार साहू, आरक्षक यशपाल जांगड़े, आरक्षक हरिशंकर चंद्र का विशेष योगदान रहा।

Search

Archives