Home » घर में सो रहे दंपत्ति पर कुल्हाड़ी से हमला, पति की मौत
छत्तीसगढ़

घर में सो रहे दंपत्ति पर कुल्हाड़ी से हमला, पति की मौत

कांकेर। जिले के दुधावा थाना क्षेत्र के बिहावापारा में एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां घर में सो रहे दंपत्ति पर अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला किया है। हमले की जानकारी मिलते ही घायल दंपती को आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उपचार के दौरान पति ने दम तोड दिया। महिला के सिर और चेहरे पर भी प्रहार किया गया है। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया है। इधर 16 वर्षीय नाबालिग हमले के बाद लापता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल लापता नाबालिग की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। हमले का कारण भी अज्ञात है।

Search

Archives