Home » गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से झोपड़ी में लगी आग, राष्ट्रपति के 3 दत्तक पुत्र की जलकर हुई मौत
छत्तीसगढ़

गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से झोपड़ी में लगी आग, राष्ट्रपति के 3 दत्तक पुत्र की जलकर हुई मौत

कबीरधाम । जिले के वनांचल क्षेत्र कुकदूर थाना के ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रित ग्राम नागाडबरा में झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जिन तीन लोगों की मौत हुई है, वे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा जनजाति के है। कुकदूर थाना प्रभारी टीआई सावन सारथी ने बताया कि नागाडबरा बस्ती में बीती रात झोपड़ी में अचानक आग लगने से यह घटना हुई है। इसमें बुधराम पिता भोपसिंह 35 वर्ष, हिरमतीन बाई पति बुधराम 32 वर्ष व इनके 12 वर्ष के पुत्र जोन्हू की मौत हो गई है।

घटना स्थल पर शव के करीब गैस सिलेंडर के अलावा चूल्हा को देखने के बाद प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में में आग लग जाने व फटने से सभी लोगों की मौत हो गई। हालांकि, मामले में मर्ग कायम पर जांच में लिया गया है। सिलेंडर में आग लगने के बाद विस्फोट भी हुआ है। घर का एक हिस्सा गिर गया है। इसके मलबे में 12 वर्षीय बच्चा फंसा है, जिसे दोपहर 12 बजे तक निकालने का प्रयास किया जा रहा है। तीनों शव को पीएम के लिए कुकदूर के सरकारी अस्पताल भेजा जाएगा। आज सोमवार को पीएम किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार मृतक परिवार को सरकारी योजना के तहत सिलेंडर दिया गया है लेकिन ये सिलेंडर का ज्यादा उपयोग नहीं करते हैं। ये वर्तमान में भी भोजन पकाने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल करते हैं। सिलेंडर में पहले से ही गैस भरा हुआ था। ये परिवार गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होकर रात 12 बजे अपने घर लौटे थे। इसके बाद अलाव जलाकर सो गए थे। संभावना जताई जा रही है कि गैस का रिसाव पहले से ही हो रहा था जिसके कारण आग लग जाने व ब्लास्ट हो जाने से तीन लोगों की मौत जल जाने से हो गई। फिलहाल मामले में जांच जारी है।