Home » हसदेव नदी के डुबान क्षेत्र में मिले नरकंकाल की हुई शिनाख्त, एफएसएल टीम मौके पर मौजूद
छत्तीसगढ़

हसदेव नदी के डुबान क्षेत्र में मिले नरकंकाल की हुई शिनाख्त, एफएसएल टीम मौके पर मौजूद

कोरबा। जिले के कोरबी चौकी क्षेत्र में खजूरपारा उब्कानाका के पास हसदेव नदी के डुबान क्षेत्र के किनारे मिले नर कंकाल की शिनाख्त हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोरबा की सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट की वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. राजश्री सिंह, महिला आरक्षक रूबिना बेगम और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने कंकाल और आसपास के क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक टी-शर्ट और शाल मिली, जिसके आधार पर ग्रामीणों ने कंकाल की पहचान सुराज सिंह सरूता (40 वर्ष) के रूप में की। कंकाल और कपड़ों को एकत्र कर एफएसएल जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए गए। एफएसएल जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Search

Archives