Home » किसी को कुछ बताया तो… नाबालिग को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

किसी को कुछ बताया तो… नाबालिग को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रतनपुर। डरा धमकाकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित कर रहे थे। परेशान होकर नाबालिग ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी।

मिली जानकारी के अनुसार विगत 25 मार्च 2025 को कोनी निवासी पीड़िता ने रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम अमेरी निवासी राजेश्वर बघेल और उसका मामा सोनू बंजारे दोनों उसके घर आकर डरा धमकाकर जबरन उसे अपने साथ रतनपुर ले गए और खंडोबा मंदिर के पास सुनसान स्थान में बलपूर्वक उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। लगातार परेशान करने पर प्रार्थी अपने परिवार के साथ अमेरी का घर छोड़कर कोनी चले गए। आरोपी राजेश्वर बघेल को पीड़िता के कोनी के घर का पता चलने पर वहां जाकर भी उसे और परिवार वालों को डराने धमकाने लगे। इस दौरान पीड़िता ने परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया।

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा बालिका संबंधी गंभीर अपराध होने से घटनरा के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। अधिकारियों से निर्देश प्राप्त होने पर थाना रतनपुर में आरोपियों को पकड़ने हेतु टीम गठित कर आरोपियों सोनराज बंजारे उर्फ सोनू उर्फ छोटू पिता श्रीराम बंजारे 31 वर्ष निवासी अमेरी थाना सकरी और राजेश्वर बघेंल पिता हेमंत बघेल 19 वर्ष निवासी झलरी चचेड़ी थाना डिंडौरी को अमेरी बिलासपुर से अभिरक्षा में थाना लेकर आए, जिनसे पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी रतनपुर, उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे, आर बिजेन्द्र रात्रे, नरेश पोर्ते, मआर स्वाती बंजारे का विशेष योगदान रहा।

Search

Archives