कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां प्यार में पागल एक युवक अपनी प्रेमिका को पाने की जिद में सिविल लाइन थाने पहुंच गया। वहां उसने पुलिस के सामने हंगामा करते हुए कहा “मुझे लड़की चाहिए, बात खत्म! नहीं तो थाने में सुसाइड कर लूंगा!”
पुलिस ने युवक को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा। युवक की इस हरकत से पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। फिलहाल, पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
परिवार ने जताई आपत्ति
मिली जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय आशुतोष वर्मा, जो मूल रूप से रीवा (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है, वर्तमान में कोरबा के रिसदी झगराह इलाके में किराए के मकान में रहता है। उसकी दोस्ती एक युवती से इंस्टाग्राम पर हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
जब इस रिश्ते की जानकारी युवक के परिवार को हुई, तो उन्होंने कड़ा विरोध जताया और उसे लड़की से मिलने-जुलने और बातचीत करने से मना कर दिया। लेकिन प्यार में पागल युवक परिवार के विरोध को नजरअंदाज कर थाने पहुंच गया और पुलिस से अपनी प्रेमिका को वापस दिलाने की मांग करने लगा।
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि युवक थाने में लगातार सुसाइड करने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने उसे शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा। पुलिस ने युवक को समझाने के बाद हिरासत में ले लिया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही युवक के परिवार को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।