Home » आईजी बिलासपुर बद्रीनारायण मीणा का प्रवास 11 को
छत्तीसगढ़

आईजी बिलासपुर बद्रीनारायण मीणा का प्रवास 11 को

कोरबा। आईजी बिलासपुर बद्रीनारायण मीणा पदभार ग्रहण करने के बाद कोरबा जिले के प्रथम प्रवास पर रहेंगे। आईजी मीणा का 11 एवं 12 मई कोरबा में रहेंगे। इस दौरान वे कोरबा एसपी कार्यालय, पुलिस लाइन एवं जिले के चुनिंदा थाना एवं चौकियों का भी निरीक्षण करेंगे.गौरतलब है कि आईजी श्री मीणा पुलिस कार्यालय एवं यहां के विभागीय कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा करेंगे, वहीं जिले में एसपी के रूप में उदय किरण के पदभार ग्रहण करने के बाद आईजी का यह प्रथम निरीक्षण कार्यक्रम है। आईजी 11 को एसपी कार्यालय एवं थानों का निरीक्षण करने के बाद पुलिस लाइन में परेड, बलवा ड्रील एवं एनटीओ वाहनों एवं उनके रखरखाव का भी निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा पुलिस कर्मियों का दरबार लगाकर उनकी समस्याओं का भी मौके पर निराकरण करेंगे। आईजी के प्रथम प्रवास को देखते हुए जिले के सभी थाना चौकियों, पुलिस सहायता केंद्रों में तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके अलावा सभी थाना एवं चौकी प्रभारी अपने यहां के तमाम लंबित मामलों एवं अन्य प्रकरणों को सुलझाने में युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं। आईजी के प्रथम प्रवास पर कोरबा एसपी उदय किरण, एएसपी अभिषेक वर्मा एवं कोरबा सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी, दर्री सीएसपी रॉबिंशन गुडिया, कटघोरा एसडीओपी ईश्वरचंद्र त्रिवेदी एवं थाना प्रभारियों द्वारा उनके स्वागत की जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है।—-