Home » बीएड में एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली: विद्यार्थियों ने मचाया हंगामा, पहुंचे कलेक्टोरेट
छत्तीसगढ़

बीएड में एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली: विद्यार्थियों ने मचाया हंगामा, पहुंचे कलेक्टोरेट

बिलासपुर। बीएड में एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। कॉलेज प्रबंधन के इस मनमाने रवैए से नाराज विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा मचाया। साथ ही कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। कॉलेज पर फीस के नाम पर 2.50 लाख रुपए लेने का आरोप लगा है। पूरा मामला जीटीबी कॉलेज का है। दरअसल, कॉलेजों में बीएड में एडमिशन का दौर चल रहा है। पहला और दूसरे दौर की काउंसिलिंग के बाद थर्ड काउंसिलिंग के लिए स्टूडेंट्स को पांचवा मौका दिया गया है। इसके लिए स्टूडेंट्स कॉलेज का चक्कर काट रहे हैं।

छात्रों ने मचाया हंगामा फिर शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट
कॉलेज में मनमानी फीस वसूली की जानकारी मिलते ही छात्रों ने दफ्तर में जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य से मिलकर अपनी बात रखने की मांग की, लेकिन प्राचार्य ऑफिस ही नहीं पहुंचे थे। स्टाफ से बहस के दौरान छात्रों ने हंगामा मचाया, लेकिन स्टाफ उनकी नहीं सुनी। तब छात्रों की भीड़ कलेक्ट्रेट पहुंच गई।

छात्र राहुल शर्मा और स्वाति सिंह ने बताया कि बीएड में एडमिशन के लिए राज्य सरकार ने नियम तय किया है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन मनमानी कर अवैध फीस वसूली कर रहे हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर से की है और जांच कर कार्रवाई करने की मांग भी की है।