अहाता संचालकों को उठानी पड़ रही आर्थिक क्षति
कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूरे राज्य में शराब दुकान के समीप अहाता में चखना दुकान संचालन हेतु लाइसेंस जारी किया गया है। इसके साथ ही शराब दुकान के आसपास चखना दुकान पर प्रतिबंध भी लगाया गया है। इसके बावजूद जिले की अनेक शराब दुकानों में इसका पालन होता नजर नहीं आ रहा है। शराब दुकान के चारों ओर खुलेआम अवैध रूप से चखना दुकान का संचालन हो रहा है। ऐसे में अहाता लाइसेंस धारकों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है।
जिले के बरपाली क्षेत्र में शराब दुकान से लगकर अहाता हेतु लाइसेंस जारी किया गया था। लाइसेंस धारक का कहना है कि अहाता के लिए शासन के नियमानुसार शुल्क का भुगतान किया जाता है। शराब दुकान के चारों ओर अवैध चखना दुकान खुलने से आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। ऐसे में आहाता का भुगतान कर पाना संभव नहीं है। शासन-प्रशासन को चाहिए कि शराब दुकान के समीप अवैध चखना दुकान चलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।