कोरबा। जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ऐतिहासिक ग्राम पंचायत तुमान में युवा इमरान खान लगातार चौथी बार उपसरपंच निर्वाचित हुए हैं। इमरान खान लगातार 2010 से अब तक ग्राम पंचायत तुमान के उपसरपंच के पद पर बने हुए हैं। इमरान खान तुमान में युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं, जिससे युवाओं के द्वारा हर चुनाव में इमरान का समर्थन किया जाता है।
तुमान के वार्ड क्रमांक 2 से विजेता होकर इमरान खान ने उपसरपंच का चुनाव जीता है। इमरान खान वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के अल्प संख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष का भी दायित्व निभा रहे हैं। ग्राम पंचायत तुमान में 19 वार्ड है। पिछले दिनों उपसरपंच के चुनाव में उनके खिलाफ लड़ रहे प्रत्याशी ने केवल 6 वोट हासिल किया, वही इमरान खान ने 14 वोट हासिल किया। इमरान खान ने इस जीत का पूरा श्रेय अपने युवा साथियों और ग्राम पंचायत तुमान के लोगों को दिया है। इमरान ने कहा कि ग्राम पंचायत तुमान के शिक्षा स्वस्थ, एवं साफ सफाई एवं ग्राम विकास में उनका पूरा सहयोग रहेगा। इमरान खान के इस शानदार जीत पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर पवन सिंह ने उन्हें बधाई दी। इमरान खान डॉक्टर पवन सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं। ग्राम पंचायत तुमान के उपसरपंच बनने पर ग्राम पंचायत तुमान के युवा गणेश सेन, ओमप्रकाश, शनिच मिंज, विष्णु, गजानंद, एजाज खान, एवं सभी ग्राम वासी ने बधाई दी।