सुकमा । नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान अपनी जिम्मेदारियां के चलते परिवार से दूर होते हैं। जिस वजह से वह ऐसे मौके पर अपनी बहन के साथ मौजूद नहीं होते। जिसकी कमी भी उन्हें कई बार महसूस होती है। ऐसे मौके पर भी सुकमा जिले भर में नक्सलियों से लोहा लेने वाले जवानों की कलाइयां सुनी नहीं रही।
सुकमा पुलिस के द्वारा जिले भर में रक्षाबंधन के त्यौहार को सामूहिक रूप से मनाया गया। जहां महिला पुलिस कर्मियों से लेकर स्थानीय महिलाओं और युवतियों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। बहनों ने जवान भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने उन्हें रक्षा का वचन दिया।