Home » गांधी चौक के पास पलक झपकते ही स्कूटी की डिक्की से हजारों पार, सीसीटीवी में हुआ कैद
छत्तीसगढ़

गांधी चौक के पास पलक झपकते ही स्कूटी की डिक्की से हजारों पार, सीसीटीवी में हुआ कैद

कोरबा। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब लाईव चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सिटी कोतवाली से चंद कदम दूर गांधी चौक के पास दो व्यक्ति बाइक में आकर रूके और पीछे बैठे व्यक्ति ने पलक झपकते ही स्कूटी की डिग्गी तोड़ दिया और उसमें रखा सामान निकालकर बाइक से फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बालको निवासी शेख सनोवर अली सोना चांदी बनाने का काम करते हैं। वे ग्राहक का 11 ग्राम सोना एवं 5 हजार रुपए नगदी देकर शाम 5ः00 बजे अपनी स्कूटी से गांधी चौक स्थित ज्वेलर्स की दुकान में रूके थे। यहां सोने का डाइस काटने का सामान लेने गए हुए थे। इसी बीच ज्वेलर्स के संचालक ने उन्हें बताया कि कोई उनकी गाड़ी में हरकत कर रहा है। उन्होंने बाहर जाकर देखने तो गाड़ी की डिग्गी में रखा 11 ग्राम सोना 5 हजार रुपए तथा उनका चश्मा अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था। इसकी लिखित शिकायत प्रार्थी ने सिटी कोतवाली में दर्ज करा दी है। बाइक चलाने वाले ने मुंह पर सफेद गमछा बांध रखा था। पीछे बैठे व्यक्ति का मुंह सीसीटीवी में स्पष्ट नजर आ रहा है। पुलिस ने शीघ्र पकड़ने का दावा किया है।