Home » राजधानी में 15 वर्षीय नाबालिग ने साथी छात्र की चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़

राजधानी में 15 वर्षीय नाबालिग ने साथी छात्र की चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 15 वर्षीय नाबालिग ने अपने 17 वर्षीय साथी छात्र की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, दोनों छात्रों के बीच पिछले एक सप्ताह से बाल कटिंग (हेयर स्टाइल) को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मंगलवार को स्कूल जाते समय बात हाथापाई और फिर हत्या तक पहुंच गई।

गुढ़ियारी के प्रेमनगर इलाके में रहने वाले दोनों छात्र कक्षा नवमीं में पढ़ते थे। सुबह स्कूल जाने के दौरान दोनों के बीच फिर से बहस हुई। बहस बढ़ने पर नाबालिग ने गुस्से में चाकू निकालकर साथी छात्र के सीने पर वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल छात्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन गंभीर चोट के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हिंसक घटना के पीछे और कौन-कौन से कारण हो सकते हैं।

इलाके में तनाव का माहौल

इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। मृतक छात्र के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से स्कूलों में सुरक्षा और अनुशासन पर कड़ी नजर रखने की मांग की है।
यह घटना राजधानी में बढ़ती हिंसा और किशोरों के बीच गुस्से की गंभीर समस्या की ओर इशारा करती है। प्रशासन और समाज को मिलकर इस पर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

Search

Archives