Home » लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीण से ठगी, झांसा देकर ऑनलाईन रकम ट्रांसफर कराया
छत्तीसगढ़

लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीण से ठगी, झांसा देकर ऑनलाईन रकम ट्रांसफर कराया

पचपेड़ी। लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीण को ठगी का शिकार बनाया गया है। ग्रामीण को झांसा देकर ऑनलाईन रकम ट्रांसफर करा लिया गया। जब लोन नहीं मिला तो प्रार्थी युवक को ठगे जाने का एहसास हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोन लोहर्सी निवासी बलराम खूंटे प्राइवेट नौकरी करता है। बलराम के मोबाईल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और 6 लाख रूपए लोन दिलाने का झांसा दिया। कॉलर के झांसे में आकर युवक ने विभिन्न माध्यमों से कुल 13564 रूपए अज्ञात व्यक्ति को भेज दिया। इसके बाद युवक लोन का इंतजार करता रहा। समय पर लोन नहीं मिलने पर युवक को ठगी का एहसास हुआ। प्रार्थी ने मामले की शिकायत पचपेड़ी थाने में की है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Search

Archives