बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डबरीपारा में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर ब्लेड से हमला करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी राम साहू को मोहल्ले में ही रहने वाले सूरज सिंह ठाकुर नामक युवक ने ब्लेड से लहूलुहान कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 18 अप्रैल की शाम 6 बजे के करीब की है। प्रार्थी राम साहू सुलभ के पास बैठा हुआ था। तभी आरोपी युवक सूरज वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच करने लगा। जब प्रार्थी ने उसे गाली देने से मना किया तो उसने अपने पास रखे ब्लेड से प्रार्थी राम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले से राम की पीठ, पैर में चोट आई है। पीड़ित ने घटना की शिकायत सरकंडा थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने सूरज ठाकुर क्रे खिलाफ धारा 118, 296, 351 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।