सरगुजा। जिले के सीतापुर थाना क्षेत्रांतर्गत निवासी एक महिला डेढ़ लाख की ठगी के बाद 23 मार्च को पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद से पुलिस ने ठगों की तलाश शुरू की थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 306 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आईजी के मार्गदर्शन और सरगुजा एसपी के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अब पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के तार पाकिस्तान और नेपाल से जुडे़ हैं। ठगी के रुपयों में अपना कमीशन काटकर आरोपियों द्वारा रूपए को पाकिस्तान भेजा जाता था। वहीं ये पाकिस्तान के नंबरों से व्हाट्सएप कॉल कर लोगों को लॉटरी के नाम से झांसा देते थे। आरोपियों द्वारा क्रिप्टोकरेंसी में भी करोड़ों रुपए का इन्वेस्ट किए जाने की बात भी सामने आई है।
एसपी भावना गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ग्राम लिचीरमा निवासी 45 वर्षीय महिला सेववती पैंकरा ने 23 मार्च की सुबह गांव से लगे मांड़ नदी पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी रिपोर्ट महिला के भतीजे विक्रम सिंह पैंकरा ने थाने में दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि महिला के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्तियों ने केबीसी में 25 लाख रुपए की लॉटरी लगने का झांसा दिया था। महिला ने अपनी जमा पूंजी और कर्ज लेकर डेढ़ लाख रुपए आरोपियों द्वारा बताए गए खाता नंबरों में जमा किए थे। जब लॉटरी के रुपए नहीं मिले तो उसने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि अज्ञात व्यक्तियों ने महिला के मोबाइल पर जिन फोन और व्हाट्सएप नंबरों से कॉल किए थे, उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है। महिला ने जिन-जिन खातों में पैसा डाला, उन खाताधारकों की केवाईसी डिटेल और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों की जांच की गई, तो अधिकांश खाते पूर्णिया, कटिहार और आरा के निकले। लास्ट विड्रॉल पूर्णिया बिहार और अन्य कुछ जगहों से होना पाया गया है।
पुलिस ने मामले में मनमोहन उर्फ मनीष मंडल 22 साल निवासी गोपालपट्टी वार्ड नं 11 थाना फलका जिला कटिहार बिहार, प्रदुम्न कुमार सिंह 22 साल निवासी नोनौर वार्ड नं 11, थाना सहार जिला भोजपुर आरा बिहार, चक्रवर्ती आनंद 23 साल निवासी घरगद्दी घाट थाना रूपौली, पूर्णिया बिहार, वलिउआल रियाज 27 साल निवासी जोकटिया थाना मझौलिया जिला पश्चिमी चंपारण बिहार, शिवेन्द्र कुमार 23 साल निवासी कोठिया थाना फलका जिला कटिहार बिहार, आशीष कुमार मंडल 21 साल निवासी गोपालपट्टी थाना फलका जिला कटिहार बिहार, मो. शाहिद आलम 24 साल निवासी बरहरा वार्ड नं. 3 थाना बरहारा कोठी जिला पूर्णिया बिहार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ लाया गया है। आरोपियों से 11 मोबाइल, 14 सिम, 2 पासबुक, 17 एटीएम और 11 हजार रुपए नगद बरामद किए।
0 पकिस्तान और नेपाल के एजेंट से संपर्क
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि कुछ अज्ञात व्यक्ति भारत में रहकर निचले तबके के लोगों का अकाउंट खुलवाकर उन्हें छोटी रकम दे देते थे। फिर उनके खाते से संबंधित लेनदेन खुद आरोपियों द्वारा किया जाता है। ये आरोपी पकिस्तान और नेपाल के एजेंट से संपर्क में रहकर ठगी के पैसे में से अपना कमीशन लेकर पाकिस्तानी एजेंट द्वारा बताए गए खातों में पैसे भेज देते थे। एक आरोपी ने बताया कि बाइनेंस नाम की क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में अपने पाकिस्तानी आकाओं के कहने पर पैसे निवेश किए थे। इस मामले में टेरर फंडिंग सहित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच भी की जा रही हैं।
0 ऐसे करते थे ठगी
आरोपी पहले तो भोलेभाले लोगों को लोकप्रिय गेम शो केबीसी में इनाम के रूप में 25 लाख रुपए की बड़ी राशि का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं। इसके बाद लोगों से इनाम की राशि पर प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर लोगों से ठगी कर बड़ी राशि विभिन्न खातों में डलवा लेते हैं। आरोपियों द्वारा केबीसी के नाम पर फर्जी विज्ञापन और लॉटरी के रूप में लेटर भेजकर भी घटना को अंजाम दिया जाता है।
0 एसपी ने किया अलर्ट
एसपी ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा है कि ऐसे मोबाइल नंबर जिनका कोड 91 से स्टार्ट नहीं होता है, ऐसे नंबरों पर कॉल या व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से आपसे ठगी की जा सकती है। ऐसे नंबरों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे नंबर की सूचना अपने निकटवर्ती पुलिस स्टेशन या साइबर सेल को दें। फर्जी इनाम के लालच में ना पड़ें। उन्होंने स्पष्ट किया कि केबीसी द्वारा इस तरह से कोई राशि नहीं दी जाती है।