Home » आईएएस रानू साहू सहित भाजपा के कई दिग्गजों के यहां आयकर विभाग की दबिश
छत्तीसगढ़ रायपुर

आईएएस रानू साहू सहित भाजपा के कई दिग्गजों के यहां आयकर विभाग की दबिश

रायपुर। आईएएस रानू साहू सहित भाजपा के गई दिग्गजों के यहां शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। आयकर टीम ने आज सुबह आईएएस रानू साहू, किरण कौशल, सुनील रामदास अग्रवाल, रामदास अग्रवाल और भाजपा के दिग्गज नेता के यहां छापे मारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार ईडी का छापा आईएएस रानू साहू व उनके आईएएस पति जेपी मौर्या के देवेंद्र नगर स्थित आफिसर्स काॅलोनी में पड़ा है।

रानू और जेपी के बंगले में पहले भी ईडी की टीम दबिश दे चुकी है। रायपुर, बिलासपुर के लोहा, पॉवर कोयला कारोबार से जुड़े 4 समूह के यहां छापे जारी है। उनके अलग-अलग 13 ठिकानों से एक करोड़ रुपए बरामद की है। उसमें से 40 लाख रुपए सीज किया है। इसके साथ ही इनके यहां से मिले ज्वेलरी की वैल्युएशन निकाला जा रहा है।

इन कारोबारियों के यहां से बड़े पैमाने पर बोगस बिलिंग के अलावा कच्चे में कैश ट्रांजेक्शन की जानकारी आईटी अफसरों के हाथ लगी है। सूत्रों के अनुसार जिन लोगों के यहां से जमीन खरीदी के दस्तावेज मिले हैं, उनके द्वारा कैश में जमीन खरीदने की जानकारी आईटी अफसरों के हाथ लगे हैं।

मंगलवार को आयकर टीम ने मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी तथा दुर्ग, धमतरी, महासमुंद तथा बिलासपुर में आधा दर्जन से ज्यादा राइस मिलरों के 16 ठिकानों में छापे की कार्रवाई की है। छापे की कार्रवाई की जद में छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा भी आए हैं।

Search

Archives