Home » प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने लैंड एवं आधार सीडिंग की दी गई जानकारी
छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने लैंड एवं आधार सीडिंग की दी गई जानकारी

कोरबा-तुमान। विकासखंड पोडी उपरोडा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में लैंड एवं आधार सीडिंग की जानकारी दी गई।

विकास खंड पोंडी उपरोड़ा में कृषि विभाग द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से प्राप्त होने वाले राशि के संबन्ध में सभी किसान मितान को जल्द से जल्द केवाईसी लैंड सीडिंग एवं आधार सीडिंग के निर्देश दिए गए। साथ ही ब्लॉक में शेष बचे वन पट्टा वाले किसानो नया पंजीयन हेतु जल्द से जल्द किसानों के दस्तावेज जमा कराने के लिये वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया, जिससे सभी किसानो को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। शाखा प्रभारी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। खरीफ फसल की तैयारी के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। बैठक में ब्लॉक के 68 किसान मितान व ग्रामीण उपस्थित थे।

Search

Archives