Home » पिता को छोड़ने के लिए मासूम की प्रार्थना का भी नक्सलियों पर असर नहीं, जख्मी मिला महेश गोटा
छत्तीसगढ़ बीजापुर

पिता को छोड़ने के लिए मासूम की प्रार्थना का भी नक्सलियों पर असर नहीं, जख्मी मिला महेश गोटा

बीजापुर। पिता को छोड़ने के लिए मासूम की प्रार्थना का भी असर नक्सलियों पर नहीं हुआ। देर रात महेश गोटा जख्मी हालत में मिले हैं।

मासूम बेटी ने नक्सलियों से पिता को छोड़ने के लिए गुहार लगाई थी। वीडियो में मासूम ने हाथ जोड़कर नक्सलियों से प्रार्थना करते हुए कहा था कि मेरे पापा पूजा करने के लिए गए थे, तभी उन्हें नक्सली उठाकर ले गए। मैं चाहती हूं कि मेरे पापा को नक्सली छोड़ दें, लेकिन मासूम की अपील के बावजूद नक्सलियों का दिल नहीं पिघला और धारदार हथियार से घायल कर फेंक दिया।

देर रात फरसेगढ़ के पूर्व सरपंच महेश गोटा को नक्सलियों ने धारदार हथियार से जख्मी कर सोमनपल्ली के पास छोड़ दिया। मामले की जानकारी हुई तो परिजन उसे गंभीर हालत में कुटरू में प्राथमिक उपचार कराया। गोटा की गंभीर हालत को देखते हुए कुटरू मेडिकल ऑफिसर निखकेश नंद द्वारा उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

0 पूजा-अर्चना के लिए गए थे पहाड़ी पर
बता दें रविवार को पूजा-अर्चना के लिए कुपरेल की पहाड़ी पर गए करीब 50 ग्रामीणों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। हालांकि पूछताछ के बाद नक्सलियों ने देर शाम तक सभी ग्रामीणों को छोड़ दिया था लेकिन फरसेगढ़ का पूर्व सरपंच महेश गोटा को अपने कब्जे में रखे हुए थे, वहीं मासूम बेटी ने पिता को छोड़ने की अपील नक्सलियों से की थी।