0 मास्क लगाकर करते थे रेकी और बंद घरों को निशाना बनाते थे ये गिरोह
जांजगीर-चांपा। पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में जांजगीर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 8 आरोपी को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 185 ग्राम सोना एवं 5 किलो 936 ग्राम चांदी कीमती लगभग 14 लाख 6 हजार 750 रूपए, नकदी रकम 4 लाख 13 हजार 430 रूपए जब्त किया है। ये गिरोह सूने मकान को अपना निशाना बनाते थे, गिरोह का मुख्य सरगना विनोद पूर्व में मोटर सायकल चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
गिरोह ने जांजगीर जिले में 24, सक्ती में 3, रायगढ़ में 1, बिलासपुर में 2 घटनाओं को अंजाम दिया है। कुल 30 नकबजनी घटनाओं में ये गिरोह शामिल रहे हैं। ये गिरोह चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद ज्वेलर्स को कम कीमत पर आभूषण देते थे बदले में फोन-पे के माध्यम से पैसे प्राप्त करते थे। पुलिस ने इनके पास से 3 मोटरसायकल भी जब्त किए हैं, तीनों मोटर सायकल स्पीड बाइक है। पकड़े गए 8 आरोपियों में से 6 सदस्य चोर गिरोह के हैं वहीं 2 ज्वेलर्स खरीददार करने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के जेवरात, नकद रकम समेत 24 लाख 30 हजार 180 रूपए का सामान और एयरगन, हथियार व 7 मोबाइल भी जब्त किया गया है। चोर गिरोह का मुख्य सरगना विनोद अपने साथियों के साथ चोरी को अंजाम देता था आसपास जिले में लगभग 30 चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एसपी विजय अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि चोर गिरोह ने जांजगीर-चाम्पा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, सक्ती जिले में 30 चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सभी आरोपी कोरबा जिले के हैं जो दिन में मास्क लगाकर रेकी करते थे और बन्द घरों को निशाना बनाते थे।
0 ऐसे पकड़े गए
जिले में सुने मकानों में माह दिसंबर 2022 से लगातार दिन के समय सुबह 7 बजे से सायं 7 बजे तक लगातार चोरी की घटनायें हो रही थी। आरोपियों को पकड़ने विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसके द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी साथ ही साईबर सेल की तकनीकी टीम को भी लगाया गया था।
मुखबिर से सूचना मिली कि पिसौद शराब भठ्ठी के पास कुछ व्यक्ति बैग में संदिग्ध सामान रखे हैं तथा शराब के नशे में चोरी करने की बात कह रहे हैं, की सूचना पर थाना जांजगीर एवं विशेष टीम के द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसमें विनोद, वासुदेव, सुनील मरावी, भूपेन्द्र सिंह राठौर, संतोष, वेदप्रकाश, वासुदेव एवं गंझु सिंह मिले जो अपने पास बैग में कांस के थाली एवं बर्तन रखे थे जिसे पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा सूने मकान से चोरी करना स्वीकार किया। जिला जांजगीर, बिलासपुर, सक्ती के अलग-अलग थाना क्षेत्र से मोटर सायकिल में घूम-घूमकर सुने मकान का ताला तोड़कर घटना को अंजाम देना बताया। गिरोह विनोद, वासुदेव तथा संतोष को चोरी करने के लिए मकान के भीतर घुसते थे वहीं अन्य साथी बाहर रखवाली करते थे। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात तथा नकदी रकम बरामद किए हैं। आरोपियों ने यह भी बताया कि इनके द्वारा चोरी किए सोने-चांदी के जेवरात को प्रगति नगर दर्री के वास्तव प्रसाद सोनी एवं काशीनगर बुधवारी सीएसईबी कोरबा के हरीश सोनी के पास बिक्री करने की बात बताई। पकड़े गए आरोपियों में विनोद कुमार वासुदेव उम्र 30 वर्ष निवासी गाड़ापाली थाना उरगा, वेद प्रकाश वासुदेव उर्फ गोलु उम्र 22 वर्ष निवासी गाड़ापाली थाना उरगा, संतोष कुमार उर्फ लुटन उम्र 45 वर्ष निवासी कोसाबाड़ी वार्ड नंबर 33 चौकी रामपुर, गंझु सिंह उम्र 27 वर्ष कोसाबाड़ी, भूपेन्द्र सिंह राठौर उम्र 38 वर्ष रामपुर आईटीआई के पास चौकी रामपुर, सुनील कुमार मरावी उम्र 36 वर्ष निवासी शंकर नगर चौकी रामपुर, हरीश कुमार सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी बुधवारी सीएसईबी, वास्तव प्रसाद सोनी उम्र 49 वर्ष निवासी राजीव नगर थाना दर्री को गिरफ्तार किया गया है।