दुर्ग। देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राष्ट्रीय चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये गिरोह बांग्लादेशी हैं जो भारत में गैरकानूनी तरीके से निवास कर रहे थे। इन चोरों ने दुर्ग और बिलासपुर के अलावा खड़कपुर, भुवनेश्वर, संबलपुर, मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी करोड़ों रुपए की चोरी करना स्वीकार किया है।
दरअसल पिछले दिनों स्मृति नगर क्षेत्र में सूने मकान से 35 लाख रुपए की चोरी हुई थी, शिकायत के बाद जब पुलिस ने मामले को खंगालना शुरू किया तो उनके होश उड़ गए। इसमें कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर के चोरों का नाम भी सामने आ रहा था। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाकर कोलकाता और नरेंद्रपुर थाने से संपर्क किया, जिसके बाद एंटी क्राइम यूनिट पश्चिम बंगाल और नरेंद्रपुर में कुछ पता चला कि गिरोह पिछले कुछ दिनों से किराए के मकान लेकर रह रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरोह को पकड़ लिया। पूछताछ में चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
0 गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लगभग 35 लाख रुपए के चोरी पिछले दिनों उन्होंने दुर्ग में की थी। दोनों आरोपी बांग्लादेश के मूल निवासी हैं। पुलिस ने एक का बांग्लादेशी पासपोर्ट भी जब्त किया है वहीं दूसरा घुसपैठिया निकला, जो बिना किसी दस्तावेज के भारत में दाखिल हो गया था। पुलिस बांग्लादेश के स्थानीय पुलिस वालों से भी संपर्क साध रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।