Home » अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार : AC बोगी में कर रहा था सफर, 5 बैग से बरामद हुआ 13 लाख 65 हजार का गांजा
छत्तीसगढ़ रायपुर

अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार : AC बोगी में कर रहा था सफर, 5 बैग से बरामद हुआ 13 लाख 65 हजार का गांजा

रायपुर । मंडल टास्क टीम और आरपीएफ पोस्ट दुर्ग ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर को 68 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत 13 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई है।

शातिर गांजा तस्कर किसी को शक न हो इसलिए एसी बोगी में सफर कर रहा था। गांजा को आंध्र प्रदेश से खरीदकर गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के ए वन कोच में पलासा से नागपुर होते हुए रेल मार्ग से अलीगढ़ उत्तरप्रदेश बेचने के लिए जा रहा था।

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के ए वन कोच बर्थ नंबर 15 पर सफर कर रहे यात्री को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस दौरान उसे ट्रेन से उतारकर आरोपी से पूछताछ की गई।

पूछताछ पर उसने अपना नाम इरफान खां उर्फ फिरोज 28 साल, निवासी-सलेमपुर, थाना-इगलास, जिला-अलीगढ़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। उसके पास रखे सभी पांच बैगों से कुल 13 पैकेट गांजा पाया गया। इसका कुल वजन 68 किलो 250 ग्राम  पाया गया। इसकी कीमत 13 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई है।

Search

Archives