Home » ट्रक में धान बोरी के बीच छिपाकर ले जा रहा था ये अवैध सामान, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ जसपुर

ट्रक में धान बोरी के बीच छिपाकर ले जा रहा था ये अवैध सामान, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

जशपुर/कुनकुरी। पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से करीब 600 नग प्रतिबंधित सिरप बरामद किया है।

दरअसल दोकड़ा चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि टाटा 1616 माॅडल वाहन क्रमांक जेएच 01 एफडी 1388 जो रांची की तरफ से पत्थलगांव की ओर धान बीज लोड कर जा रही है, उसमें प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी की जा रही है। सूचना पर दोकड़ा चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनएच 43 बन्दरचुआं जुमईकेला मोड़ के पास आने-जाने वाले वाहनों की जांच शुरू की गई। इसी दौरान वाहन क्र. जेएच 01 एफडी 1388 रांची तरफ से आया, जिसे रोककर तलाशी ली गई।

इस दौरान धान बीज की बोरी के बीच से 5 कार्टून में करीब 600 नग प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब एक लाख दो हजार रूपए आंकी गई है, को जब्त किया गया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी मो.तुफेज अंसारी 30 वर्ष निवासी गुटगांव, थाना इटकी जिला रांची झारखंड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है।