भाटापारा। बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय ठग संजय अग्रवाल को बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार सहित कई राज्यों के 20 लोगों से करीब 12 लाख रुपये की ठगी की।
प्रार्थी राजशाह बंजारे ने थाना में अगस्त 2024 में आरोपी द्वारा आयकर विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2,00,000 रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोपी संजय अग्रवाल दिव्याश ग्लोबल आईटी प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी चलाता था और नौकरी दिलाने के नाम पर पंजीकरण शुल्क व अन्य औपचारिकताओं के नाम पर पैसा वसूलता था। आरोपी फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों को गुमराह करता था।