कबीरधाम। शुक्रवार को कबीरधाम पुलिस ने इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की हाईवा, दो बाइक, एक कार व चार मोबाइल जब्त किया गया है। शातिर गिरोह अलग-अलग राज्य से अब तक लगभग 35 वाहन चोरी कर चुके है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर खुलासा किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि 12-13 अप्रैल की रात कबीरधाम जिला मुख्यालय से एक हाईवा वाहन चोरी हो गया था। वाहन मालिक द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आरोपी की पता तलाश के लिए थाना कोतवाली व साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह सामने आया कि चोरी गई हाईवा को पंजाब ढाबा के समीप स्थित पेट्रोल पंप में डीजल भरवाते हुए देखा गया था। पेट्रोल पंप से निकलकर जाने वाले सभी संभावित अंतर्राजीय मार्गो में खोजबीन के लिए जिला पुलिस की 10 टीम तैयार की गई।
अन्य राज्यों की साइबर टीम से संपर्क कर चोरी की वारदात के संभावित गैंग की पहचान की गई। इनके पीछे सर्विलांस सिस्टम को तैनात किया गया। सम्पूर्ण जांच से यह उजागर हुआ कि गिरोह हरियाणा के मेवात क्षेत्र से सक्रिय है। पूर्व में छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्य में वाहन चोरी की घटना में लिप्त रहा है। 21 अप्रैल को जैसे ही संदेहियों ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया कबीरधाम पुलिस को पता चल गया। 22-23 अप्रैल की रात लगभग दो बजे जबलपुर रोड पर एक हाईवा वाहन संदेहास्पद स्थिति में दिखाई दी।
पुलिस को देख चालक वाहन को छोड़कर खेत की ओर भाग गया। तड़के लगभग साढ़े चार बजे घुक्सा गांव में दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक ग्रामीण की बाइक जबरन छीनकर भागने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा लगातार पीछा करते हुए खेतों की घेराबंदी की गई। इसके बाद ग्राम राम्हेपुर स्थित शक्कर कारखाना के पीछे खेत में छिपे दो व्यक्ति उजेर खान व मुसेद खान को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने 12 अप्रैल को चोरी हुई हाईवा को गुजरात ले जाकर बेचने की जानकारी दी। यह भी स्वीकार किया कि 22 अप्रैल की रात उन्होंने बेमेतरा से एक और हाईवा चोरी की है, जिसे कवर्धा होते हुए किसी अन्य स्थान पर ले जा रहे थे। आरोपियों ने अपने साथी समीम खान, जमील खान का भी नाम उजागर किया, जिनका कार्य फर्जी दस्तावेज के माध्यम से वाहन को उत्तर भारत के अन्य राज्यों में बेचना था। फरार आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस ने रायपुर से समीम व जमील को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गिरोह का एक अन्य सदस्य रोशन खान अभी भी फरार है,जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के भोइनाभाठा बेमेतरा स्थित डामर प्लांट के यार्ड से हईवा चुराई है। पुलिस द्वारा अब तक जो संपत्ति जब्त की गई है, उसमें बेमेतरा से चोरी गई हाईवा की कीमत लगभग तीस लाख रुपए, चोरी में प्रयुक्त कार की कीमत लगभग दस लाख रुपए, रायपुर से चोरी गई बाइक की कीमत पचास हजार रुपए, ग्राम घुक्सा से लूटी गई बाइक की कीमत पचास हजार रुपए तथा चार मोबाइल फोन जिनकी कुल कीमत लगभग साठ हजार रुपए आंकी गई है। इस प्रकार कुल जब्ती की अनुमानित कीमत 41 लाख 60 हजार रुपए है। चोरी गई पहली हाईवा की बरामदगी के लिए पुलिस की 5विशेष टीम अलग-अलग राज्य में रवाना की गई हैं।
0 गिरफ्तार आरोपी
– मोहम्मद उजेर उर्फ उज्जी खान, 27 वर्ष, निवासी सिंगार, थाना बिछोर, जिला नूह, हरियाणा।
– मोहम्मद समीम उर्फ छोटा काला, 32 वर्ष, निवासी पल्ला चौकी नरहर, थाना नूह, जिला नूह, हरियाणा।
– जमील खान, 58 वर्ष, निवासी ग्राम राजाका, थाना नगीना, जिला नूह, हरियाणा।
– मुसेद खान, 20 वर्ष, निवासी ग्राम बामनी, थाना जुरहेरा, जिला भरतपुर (डीग), राजस्थान।