Home » चावल वितरण में 50 लाख की गड़बड़ी, पुलिस जांच जारी
छत्तीसगढ़

चावल वितरण में 50 लाख की गड़बड़ी, पुलिस जांच जारी

कोरबा। जिले के खाद्य विभाग ने राशन वितरण में लाखों की गड़बड़ी करने के आरोप पर नोटिस जारी करने के बाद भी राशि जमा नहीं करने पर कार्यवाही के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार करीब 50 लाख के चावल वितरण में गड़बड़ी पाई गई थी। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में राशन दुकानों का संचालन स्व-सहायता समूहों को दिया गया है। ग्राम दादरखुर्द में संचालित राशन दुकान एक स्व-सहायता समूह के द्वारा संचालन किया जा रहा हैं। बताया जा रहा हैं की यहां जांच में 24 लाख से अधिक का राशन कम मिला। साकेत नगर, भिलाई खुर्द और डींगापुर क्षेत्र में भी गड़बड़ी पाई गई है। इसी तरह एक और दुकान में 22 लाख की गड़बड़ी सामने आई थी। खाद्य विभाग ने समूह और दुकान संचालकों को राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन अब तक राशन गड़बड़ी करने वाले समूहों ने राशि ही जमा नहीं की। इसके बाद खाद्य विभाग में पुलिस में शिकायत की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कार्यवाही की जा रही है।